जम्मू विश्वविद्यालय के अधिकारियों, निजी कॉलेजों के प्रचारकों पर मामला दर्ज

Tuesday, Dec 22, 2020 - 09:30 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को जम्मू विश्वविद्यालय के चार कर्मचारियों समेत निजी कॉलेजों के दो प्रचारकों और जम्मू-कश्मीर बैंक के कुछ अधिकारियों पर परीक्षा शुल्क जमा करने और उसकी निकासी के संबंध में कथित तौर पर फर्जी रसीद का च्बड़ा रैकेटज् चलाने का मामला दर्ज किया है। जम्मू की अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि अपराध शाखा ने जम्मू विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत निजी कॉलेजों के प्रचारकों और जम्मू-कश्मीर बैंक की न्यू यूनिवर्सिटी परिसर शाखा के अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर कॉलेजों की परीक्षा शुल्क का फर्जी रसीद बनाने के संबंध में धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और पदों का गलत इस्तेमाल का मामला दर्ज किया है।
 

Monika Jamwal

Advertising