सत्ता का फेर बदलः तेजस्वी यादव के खिलाफ ED ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2017 - 05:05 PM (IST)

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार के आगमन से लालू प्रसाद यादव के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में हुए रेलवे होटल घोटाले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव जो कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, उनके खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज करते हुए काले धन को वैध बनाने का आरोप लगाया है।

सीबीआई ने पहले से ही रेलवे होटल घोटाले को लेकर लालू के पूरे परिवार पर शिकंजा कसा हुआ है। आईआरसीटीसी के एमडी पीके गोयल, लालू प्रसाद यादव के विश्वसनीय प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सुजाता और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है। 

बता दें कि एक प्रक्रिया के चलते अब नए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को राज्य सरकार की वो सारी सुविधाएं सौंपी जाएगी जो पहले तेजस्वी यादव के पास थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News