Gujarat में ठेकेदार से रिश्वत मांगने के आरोप में AAP के दो पार्षदों पर केस दर्ज, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 07:04 PM (IST)
अहमदाबादः सूरत नगर निगम की जमीन पर 'अतिक्रमण' करने वाले एक पार्किंग सुविधा संचालक का अनुबंध रद्द होने से रुकवाने के लिए उससे 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान पैसे के लिए 'दस्तावेज' जैसे कोड शब्दों का इस्तेमाल किया।
पार्षदों के खिलाफ मामला 'फोरेंसिक वॉयस स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट' सहित सबूतों पर आधारित था एसीबी ने नगर निगम वार्ड नंबर 17 के पार्षद विपुल सुहागिया को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। सुहागिया के सहयोगी तथा वार्ड 16 से पार्षद जितेन्द्र कछाड़िया के खिलाफ सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक जीवी पढेरिया ने बताया कि कछाड़िया का पता लगाया जा रहा है।