तेजस्वी पर गिरी गाज, ‘वंदे मातरम’ का अपमान करने पर देशद्रोह का मामला दर्ज

Thursday, Aug 17, 2017 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। तेजस्वी के खिलाफ ‘वंदे मातरम’ का अपमान करने के आरोप में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। जेडीयू के नेता इकबाल अंसारी ने सीजीएम की कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट पर एक विवादित ट्वीट कर राष्ट्र गान का अपमान किया है।

याचिका में कहा गया कि एक व्यक्ति के ट्वीट ‘बन्दे मारते हैं हम’ को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा था कि सही कहा इनका ‘वंदे मातरम = बंदे मारते हैं हम’। तेजस्वी के इस ट्वीट से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में कहा गया कि उन्होंने इस ट्वीट को लेकर माफी नहीं मांगी। एक पूर्व उपमुख्यमंत्री के ऐसे राष्ट्रविरोधी ट्वीट से यह बात साबित हो जाती है कि इनको अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए न तो राष्ट्र के सम्मान की चिंता है और न ही राष्ट्र की छवि की। 

Advertising