अब दिल्ली में बंद होंगी कारें, पार्किंग रेट चार गुना तक बढ़ेंगे

Tuesday, Oct 17, 2017 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण लगातार बढऩे की वजह से वायु की गुणवत्ता कम हो रही है। जिसको मद्देनजर रखते हुए अगले कुछ दिनों में वाहनों के पाॢकंग शुल्क में चार गुना वृद्धि हो सकती है।  यदि जरूरी हुआ तो यह कदम श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना के तहत लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सर्दियों में वायु प्रदूषण की गंभीरता के आधार पर सिलसिलेवार कदम उठाए जाएंगे।

योजना की ‘अत्यंत खराब’ और ‘गंभीर श्रेणियों’ के तहत कदम आज प्रभाव में आ गए जिसके तहत बदरपुर ताप विद्युत संयंत्र बंद हो गया है। दिल्ली में अन्य कार्रवाई के साथ ही डीजल जनरेटरों पर प्रतिबंध लग गया है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण अभिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरे लाल और सदस्य सुनीता नारायण ने यहां एक समीक्षा बैठक के बाद फैसले की घोषणा की।  नारायण ने कहा कि दिल्ली में इस तथ्य के बावजूद पाॢकंग शुल्क बढ़ाया जा सकता है कि पाॢकंग नीति पर अभी काम किया जा रहा है। यदि वायु प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ती है तथा यह खतरनाक स्तर पर पहुंचती है तो ‘कारों पर रोक लग सकती है।’

Advertising