देर रात नहर में गिरी कार, पुलिस कर्मी ने गाड़ी के भीतर तोड़ा दम

Tuesday, Dec 25, 2018 - 01:28 PM (IST)

 कठुआ :  सावन चक के करीब कश्मीर नहर में एक कार गिरने से एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई।  मरने बाले की पहचान अरुण रैना निवासी तारा नगर हटली मोड़ कठुआ के रुप में हुई जो कि जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान था ।     जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिसकर्मी कार लेकर अपने काम की तरफ जा रहा था कि नहर किनारे पहुंचने पर कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा जिसके चलते  कार नहर में जा गिरी। वहीं  सुबह के समय जब इस नहर के पास से गुजर रहे लोगों ने नहर में एक कार तैरती हुई देखी तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने जेसीबी क्रेन की मदद से इस कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला तो बीच एक युवक का शव मिला। वहीं पुलिसकर्मियों से बाहर निकाल कर जब उसकी पहचान की तो वह एक पुलिसकर्मी ही पाया गया जो कठुआ के गांव  का ही रहने वाला था।     बताया जा रहा है कि रात में जब कार गिरी तो गाड़ी के शीशे पूरी तरह से बंद थे  जिसके कारण इस पुलिसकर्मी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसने बीच में दम तोड़ दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी और पुलिसकर्मी के परिजनों को इस बारे में अवगत करवा दिया।
 

Monika Jamwal

Advertising