BSF के अधिकारों को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान

Wednesday, Oct 13, 2021 - 07:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने को लेकर एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस विरोध कर रही है वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे उचित फैसला करार दिया है। अपने बयान में कैप्टन ने कहा है कि कश्मीर में हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं। आतंकवादियों की तरफ से पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स पंजाब में धकेले जा रहे हैं। ऐसे में बीएसएफ की उपस्थिति तथा ताकत बढ़ाए जाने से हम और मजबूत होंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के मामले में राजनीति को ना घसीटा जाए तो बेहतर है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रिय सुरक्षा के मामले में पक्षपातपूर्ण सोच नहीं रखी जानी चाहिए। कैप्टन ने कहा कि यही बात उन्होंने 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कही थी और आज भी वहीं बात दोहरा रहे हैं। जब देश की सुरक्षा ताक पर हो तो राजनीति से उपर उठ कर सोच रखनी चाहिए और आज देश की सुरक्षा एक बार फिर खतरे में है।  

Hitesh

Advertising