जयपुर के SMS कॉलेज का कैंटीन संचालक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Tuesday, Apr 07, 2020 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली : राजस्थान के जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब कैंटीन के संचालक कोरोना पॉजिटिव निकला। इस बात  के बाद एहतियात बरतते हुए कैंटीन को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की और कहा कि  कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए कैंटीन के स्टोर रूम को भी सील कर दिया गया है। अभी तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज के संचालक सहित 39 मरीज कोरोना संक्रमित निकले, जबकि उसी दिन राज्य में  कोरोना के कुल 60 मामले सामने आए।

डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और मेडिकल छात्र करते थे भोजन  
कैंटीन संचालक की  कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव अने के बाद डर का माहौल बन गया, क्योंकि यह कैंटीन कई अन्य लोगों के अलावा एसएमएस डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और मेडिकल छात्रों को भोजन परोसती रही है। कैंटीन का संचालक रामगंज का निवासी है, जो इस क्षेत्र में लगभग 70 रोगियों के साथ कोरोनो वायरस के केंद्र के रूप में उभरा है। वह पिछले कई दिनों से खांसी और जुकाम से पीड़ित है, हालांकि नियमित रूप से अपनी कैंटीन का संचालन करता रहा जहां प्रिंसिपल ऑफिस और वायरोलॉजी लैब के मेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्टाफ सदस्य भोजन करते थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि सोमवार तक इन स्टाफ सदस्यों के संपर्क में आए 50 लोगों की पहचान की जा चुकी है, जबकि अन्य का पता लगाया जा रहा है हालांकि अभी तक सभी को सेल्फ आइसोलेशन के लिए कह दिया गया है।

Riya bawa

Advertising