दारोगा-SSC अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Friday, Mar 16, 2018 - 06:38 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में दारोगा और एसएससी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए। अभ्यार्थी लगातार यह मांग कर रहें हैं कि एसएससी परीक्षा और पेपर लीक के मामले में सीबीआई की जांच करवाई जाए। 

जानकारी के अनुसार, पटना के कारगिल चौक में अभ्यर्थियों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने कारगिल चौक के पास पहुंचते ही अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई अभ्यार्थी घायल हो गए। 

बता दें कि 11 मार्च रविवार को दारोगा एग्जाम हुआ था। अभ्यर्थियों का आरोप है कि एग्जाम शुरु होने से पहले ही प्रश्नपत्र वायरल हो गया था। इस प्रदर्शन में दारोगा अभ्यर्थियों के साथ एसएससी अभ्यर्थी भी शामिल हैं। उनका कहना है कि 17 से 22 फरवरी के दौरान परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि 2015 से फरवरी 2018 तक की सभी परीक्षाओं की सरकार सीबीआई जांच करवाए। 

Punjab Kesari

Advertising