कनाडा: विमान दुर्घटना में पंजाबी युवक के हत्यारे और भारतीय पायलट समेत 4 की मौत

Thursday, May 05, 2022 - 01:58 PM (IST)

टोरंटो (राज गोगना/गुरिन्दरजीत नीता मच्छिके) :  कनाडा में  एक विमान दुर्घटना दौरान  एक पंजाबी युवक  के हत्यारे व पायलट सहित 4 लोगों की मौत हो गई । हादसे में मारे गए लोगों में  जिमी संधू की हत्या के मामले में वांछित 36 वर्षीय  शख्स जीन  करी लाहरकैंप, रिचमंड के  भारतीय मूल के पायलट अभिनव हांडा (26) और कमलूप्स के   डंकन बेली (37)  के मान शामिल है।   चौथे मृतक के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

 

ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एरिक वर्मेट के मुताबिक, फोर-सीटर पाइपर पी.ए. 28-140 विमान ड्राइडन से मैराथन के रास्ते में था जब काकेशस लुकआउट और एग्नेस के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभिनव हांडा विमान उड़ा रहे थे। कहा जाता है कि निजी जेट रिचमंड की एक महिला का है।

 

पुलिस और परिवहन सुरक्षा विभाग हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। 5 फरवरी को थाईलैंड के फुकेत में एक होटल के बाहर जिमी संधू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और कनाडा की पुलिस ने जीन करी को पकड़ने के लिए सूचना देने के लिए 100,000 के इनाम की घोषणाकर रखी थी।

Tanuja

Advertising