कोरोना का खौफ, कनाडा ने भारत और पाक से आने वाले विमानों पर 21 जून तक लगाया बैन

Saturday, May 22, 2021 - 07:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में जारी काेराना संकट को देखते हुए कई देशाें ने एक बाद एक भारत से आने वाले विमानों पर रोक लगा दी है।  इसी बीच कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाले यात्री विमानों पर बैन को एक महीने के लिए बढ़ाया दिया है। यानी की 21 जून इन दोनों देशाें को कोई भी विमान कनाडा के लिए उड़ान नहीं भर पाएगा। 

 

कनाडा के परिवहन मंत्री ने की इसकी घोषणा
कनाडा के परिवहन मंत्री ओमार अलघाबरा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा  कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के तहत यह प्रतिबंध अब 21 जून तक प्रभावी रहेगा। ओमार ने कहा कि कनाडा ने 22 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रतिबंध शुरू किया था। इसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण में बेहद अहम कमी महसूस की गई है।

 

मालवाहक विमानों पर लागू नहीं होगा आदेश
इसके साथ ही  परिवहन मंत्री ने कहा कि उड़ान पर प्रतिबंध का आदेश मालवाहक विमानों पर लागू नहीं होगा। बता दें कि कनाडा, ब्रिटेन, सऊदी अरब, न्यूजीलैंड, कुवैत, ओमान, हांगकांग, सिंगापुर जैसे एक दर्जन देशों ने भारत से आने जाने वाली उड़ानों पर पहले से ही रोक लगा रखी है। इस बीच, चीन ने भारत के लिए कार्गो विमानों की सेवाएं भी रद कर दी हैं।

vasudha

Advertising