कोई बेघर सो न सके, HDFC ने फर्श पर लगा दी लोहे की कीलें

Tuesday, Mar 27, 2018 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के एक प्रमुख बैंक एचडीएफसी ने अपने गेट के बाहर इसलिए कीलें ठुकवा दीं ताकि वहां रात को कोई सो न सके। दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में एचडीएफसी बैंक ने अपने गेट के फर्श पर लोहे की कील लगा दी ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके।

ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है। बेघरों को रोकने की कवायद में बैंक ने ऐसा शर्मसार काम किया, हर तरफ बैंक की इस कार्रवाई की आलोचना होने लगी।

हालांकि अपने बचाव में बैंक ने इसे सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया, लेकिन जैसे ही फर्श पर कीलों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बैंक को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। उसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले में बैंक से जवाब तलब किया है।

जानकारी के मुताबिक सड़क पर कील लगवाने के लिए बैंक ने बीएमसी से भी कोई इजाजत नहीं ली थी। आलोचना के बाद बैंक ने अपनी गलती मानी और असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया। मामले को बढ़ता हुआ देख बैंक ने तुरंत कीलों को हटवा लिया।

Punjab Kesari

Advertising