हादसों को देखते हुए लगेंगे कैमरे

Monday, Sep 09, 2019 - 05:19 AM (IST)

नई दिल्ली: हादसों को रोकने और भीड़भाड़ वाले रेलवे क्रॉसिंग पर आरपीएफ की नियुक्ति के बाद जल्द ही सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे। कई रेलवे क्रॉसिंग पर बढ़ते ट्रैफिक का भार, वारदात से लेकर जान माल के नुकसान को देखते हुए आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने सभी जोन के प्रिसिंपल चीफ सिक्योरिटी कमांडेट को आदेश देकर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। 

हादसों को रोकने के लिए आरपीएफ को क्रॉसिंग पर ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर बनाने के लिए कहा गया है। रेलवे क्रॉसिंग पर नियम तोडऩेवाले पर ठोस कार्रवाई की बात कही गई है। उन्होंने आदेश में ऐसे 9 प्वाइंट भी रखे है जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में काम करने की जरूरत बताई है। 

Pardeep

Advertising