भाकपा का मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट संघर्ष का आह्वान

Monday, Apr 23, 2018 - 11:07 PM (IST)

कोयंबतूर: भाकपा ने आज कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट संघर्ष के लिए समान सोच वाले दलों और अन्य को एक मंच पर लाने के लिए के लिए वह अपने आगामी अखिल भारतीय अधिवेशन में रणनीति बनाएगी। भाकपा के महासचिव जी सुधाकर रेड्डी ने मोदी सरकार को दलित - अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए एकजुट संघर्ष की जरूरत है। 

उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि कोल्लम में चार दिवसीय अधिवेशन के दौरान पार्टी समान सोच वाले दलों, बुद्धिजीवियों, दलितों और सामाजिक आंदोलन के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए रणनीति बनाएगी। रेड्डी ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न संगठन अलग - अलग संघर्ष कर रहे हैं जिसका बहुत असर नहीं हो रहा। उन्होंने कहा, ‘‘ समय की मांग एकजुट संघर्ष के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों के बीच समन्वय की है। ’’ 


     

Punjab Kesari

Advertising