जम्मू-कश्मीर में 2017-18 की कैग रिपोर्ट अब तक नहीं हुई सार्वजनिक

Thursday, Dec 27, 2018 - 05:22 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के लेखाकार जनरल (एजी) ने अब तक 2017-18 की कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जबकि यह वर्ष लगभग खत्म होने को है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।   अधिकारी ने बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट बहुत पहले ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सौंपी जा चुकी है और इसे जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र जनवरी-मार्च के दौरान पेश किया जाना था।  

जम्मू-कश्मीर के प्रभारी एजी सौरजो चटर्जी ने  बताया, रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। हम यह रिपोर्ट जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को सौंप चुके हैं।  पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए एजी ने कहा कि जब तक यह रिपोर्ट राज्य विधानसभा में पेश नहीं की जाएगी इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।   उन्होंने कहा चूंकि राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है इस लिए राज्यपाल को इसे संसद में पेश करना होगा इसके बाद ही इसे सार्वजनिक किया जा सकेगा। 
 

Monika Jamwal

Advertising