VIP कल्चर पर मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तमाम मंत्रियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। सरकार का यह फैसला 1 मई यानि मजदूर दिवस के मौके पर लागू होगा। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह फैसला लिया गया है, क्योंकि लाल बत्ती का मुद्दा आज की कैबिनेट बैठक की लिस्ट में नहीं था। प्रधानमंत्री खुद लाल बत्ती की संस्कृति को खत्म करना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने खुद इसकी पहल करते हुए लाल बत्ती के इस्तेमाल को खत्म करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा और इस पर कैबिनेट ने अपनी मुहर भी लगा दी।

कौन करता है इस्तेमाल?
देश में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानममंत्री, कैबिनेट मंत्री, कैबिनेट स्तर के कई बड़े अधिकारी, राज्यों में मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रदेश में कैबिनेट मंत्री अपनी कारों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को लाल बत्ती इस्तेमाल करने की इजाजत है। आपात सेवाओं और पुलिस की कार पर भी लाल बत्ती के इस्तेमाल की इजाजत हैं। इस फैसले के बाद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र माेदी सहित अन्य सभी मंत्रियाें की गाड़ियाें से भी लाल बत्ती हटा ली जाएगी और सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहनाें काे ही इसकी इजाजत हाेगी। 

Advertising