CAA का विरोध: PM मोदी का दूसरी बार असम दौरा रद्द, Khelo India Games उद्धाटन में नहीं होंगे शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 01:57 PM (IST)

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘खेलो इंडिया गेम्स' के उद्घाटन के लिए 10 जनवरी के असम का दौरा रद्द हो गया है। ‘खेलो इंडिया गेम्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अविनाश जोशी ने बताया कि उन्हें अनौपचारिक तौर पर बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए गुवाहाटी नहीं आएंगे। उन्होंने स्थानीय मीडिया से कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है।

 

उल्लेखनीय है कि ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) ने 29 दिसंबर को चेतावनी दी थी कि अगर पीएम मोदी खेल महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए असम आते हैं, तो उनका कड़ा विरोध होगा। गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच मैच रद्द होने के दौरान असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के वित्त मंत्री हिमंता विश्वा शर्मा के खिलाफ भी नारेबाजी की थी। असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीेएए) के खिलाफ प्रदर्शन के कारण 16 दिसंबर से होने वाला भारत-जापान शिखर को सम्मेलन भी रद्द करना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News