फांसी की सजा पाए मुशरर्फ को दी जाए भारत की नागरिकता: सुब्रमणयम स्वामी

Thursday, Dec 19, 2019 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज तररर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमणयम स्वामी ने गुरुवार को चुटकी लेते हुए कहा कि फांसी की सजा पाए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ को भारत की नागरिकता दे देनी चाहिए। पूर्व सैन्य तानाशाह मुशरर्फ को मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के मामले में सजा.ए.मौत की सजा सुनाई है जिसका वहां की फौज ने विरोध किया है ।       

सांसद स्वामी ने आज ट्वीट किया,च्च् मुशरर्फ दरियागंज इलाके के हैं और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं । हम फास्ट ट्रैक आधार पर उन्हें नागिरकता दे सकते हैं । स्वयं को हिंदुओं का वशंज मानने वाले सभी लोग नए नागरिकता संशोधन कानून के लिए योग्य हैं और उन्हें (नागरिकता) दी जाए।     

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने मुशरर्फ की सजा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को पाकिस्तान.ए.तहरीक पार्टी की आपात बैठक भी बुलाई थी। मुशरर्फ अभी गंभीर रुप से बीमार हैं और दुबई में हैं। 

Anil dev

Advertising