टीआरएस पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, तेलंगाना को बताया “भ्रष्टाचार की राजधानी”

Tuesday, Aug 14, 2018 - 05:49 AM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना को ‘भ्रष्टाचार की राजधानी’ बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीआरएस पर हमला करके आरोप लगाया कि राज्य की सरकार को सिर्फ ‘एक परिवार’ चला रही है। सेरिलिंगमपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल डील पर खुली बहस करने की चुनौती दी।



राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के परिवार पर हमला बोलते हुए कहा,‘’आज तेलंगाना भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है...यहां जहां भी देखें आप पाएंगे कि किसी न किसी की जमीन छीनी जा रही है। यहां एक परिवार की सरकार चल रही है। लाभ सिर्फ एक ही परिवार के लिए है।‘’



कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद गांधी का यह पहला तेलंगाना दौरा है। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी और चंद्रशेखर राव का लंबे-चौड़े झूठे वादे बनाने का तरीका एक ही है। गांधी के इन आरोपों पर राव ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी को सरकार के विरोध में बयान देने के दौरान अधिक ‘परिपक्व’ होने की सलाह दी।

Yaspal

Advertising