वित्तीय संकट का सामना कर रही BYJU'S की हालत खराब, 292 में से बंद किए 30 ट्यूशन सेंटर, बताई यह वजह

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 10:56 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय संकट का सामना कर रहे बायजू ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न लिमिटेड ने अपने 292 ट्यूशन सेंटर में से 30 को बंद कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। 

शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म ने कहा कि बायजू ने खर्च कम करने के उपायों के तहत इन ट्यूशन सेंटर को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने संचालन के तीसरे वर्ष में अधिकांश केंद्रों को मुनाफे में लाने का लक्ष्य रखा है। 

बायजू ने एक बयान में कहा कि उसे अपने शिक्षकों के समर्पण और अपने छात्रों के प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। गुणवत्ता पर ध्यान देने से इसके अधिकांश केंद्रों को तीसरे साल में लाभदायक बनने में मदद मिल रही है। कंपनी ने कहा कि उसके 262 ट्यूशन सेंटर पहले की तरह हाइब्रिड मॉडल पर काम करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News