अररिया और भभुआ से NDA के उम्मीदवार घोषित, जहानाबाद से JDU उतर सकती है मैदान में

Saturday, Feb 17, 2018 - 05:07 PM (IST)

पटनाः बिहार में अररिया, जहानाबाद और भभुआ सीट पर होने वाले चुनावों को लेकर राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। राजद और कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी ली है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए अभी भी सीटों के बंटवारे को लेकर उलझी हुई नजर आ रही है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जहानाबाद सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की अपील की है। सूत्रों के अनुसार, एनडीए की तरफ से भाजपा ने अररिया से प्रदीप यादव और कैमूर से रिंकी रानी पांडेय और जहानाबाद सीट से जदयू के अभिराम शर्मा का नाम सामने आ रहा है।

बता दें कि जहानाबाद सीट को लेकर एनडीए की सहयोगी पार्टी हम(हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और रालोसपा(राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) अपनी दावेदारी ठोक रही थी। इसके बाद हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने अपनी दावेदारी वापिस लेकर भाजपा के समर्थन का ऐलान किया। 

Advertising