RJD ने अररिया-जहानाबाद सीट से उतारे अपने उम्मीदवार, भभुआ सीट कांग्रेस की झोली में

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 04:27 PM (IST)

पटनाः बिहार के उपचुनावों में राजद ने अररिया से लोकसभा और जहानाबाद से विधानसभा की सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भभुआ की विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। 11 मार्च को बिहार में चुनाव होंगे और 14 को मतगणना की जाएगी।

उपचुनावों में भभुआ की सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में तकरार की खबरें सामने आ रही थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद गुरुवार को दोनों पार्टियों की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की गई। 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने ऐलान करते हुए बताया कि अररिया लोकसभा सीट से राजद के प्रत्‍याशी सरफराज आलम और जहानाबद से सुदय यादव चुनाव लड़ेंगे। भभुआ में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा बरकार रहेगा। आगे भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम होता रहेगा। उन्होंने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पतली गली से क्यूं निकल गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News