BYD Seal EV को मिला ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स, लॉन्च होते ही मिलीं 200 बुकिंग

Wednesday, Mar 06, 2024 - 05:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क. BYD Seal EV हाल ही में भारत में लॉन्च की गई है। लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक कार को 200 बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी का लक्ष्य अपने बिक्री और सर्विस नेटवर्क को 90 प्रतिशत बाजार तक पहुंचाना है, जिससे लोगों को भारत में ईवी तकनीक और प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस तक पहुंच प्रदान करना है।


31 मार्च 2024 तक बुक करने पर मिलेगा स्पेशल ऑफर


31 मार्च, 2024 तक इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करने पर 7 किलोवाट होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, BYD Seal VTOL वाहन से लोड) मोबाइल बिजली आपूर्ति यूनिट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा 6 साल की रोड साइड असिस्टेंस और एक कॉम्प्लिमेंटरी इंस्पेक्शन सर्विस शामिल है।

वारंटी

BYD SEAL बैटरी के लिए 8 साल या 1,60,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो), मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 1,50,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो) और वाहन के लिए 6 साल या 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी (जो भी पहले हो) ऑफर कर रही है।

Parminder Kaur

Advertising