10 रुपए में खरीदें सोना! धनतेरस के मौके पर ये कंपनी दे रही गजब का ऑफर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 02:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras 2024) का पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ज्वेलरी मार्केट में चहल-पहल बढ़ गई है, और सोने की मांग में तेजी आई है, हालांकि सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस बीच, मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंस (Jio Finance) ने ग्राहकों को घर बैठे सोना खरीदने का नया विकल्प पेश किया है।

जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना
जियो फाइनेंस ने "स्मार्टगोल्ड" योजना लॉन्च की है, जिसमें ग्राहक केवल 10 रुपए में डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत, ग्राहक अपने निवेश को कैश, सोने के सिक्कों या ज्वेलरी में बदल सकते हैं। यह स्कीम धनतेरस के दिन शुरू की गई है, जो कि दिवाली से पहले का एक खास मौका है।

सुरक्षित और आसान खरीदारी
स्मार्टगोल्ड योजना के तहत, ग्राहक के निवेश के अनुसार 24 कैरेट सोना खरीदा जाएगा और इसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट में रखा जाएगा। इससे सोने के खोने या चोरी होने का कोई डर नहीं रहेगा। ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के माध्यम से सोने की लाइव मार्केट कीमतें देख सकते हैं और जब चाहें, इसे बेच भी सकते हैं।

निवेश के लिए विकल्प

जियो फाइनेंस ऐप पर ग्राहकों को सोने में निवेश के लिए दो विकल्प दिए गए हैं:

  1. निवेश की कुल रकम तय करना
  2. सोने के वजन (ग्राम) में निवेश करना

फिजिकल गोल्ड की डिलीवरी केवल 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर होगी। ग्राहक जियो फाइनेंस ऐप के जरिए सोने के सिक्के खरीदकर होम डिलिवरी का लाभ भी उठा सकते हैं। 

धनतेरस पर सोने की खरीदारी का महत्व
धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और मान्यता है कि इस दिन सोने की खरीदारी से घर में बरकत बनी रहती है। वर्तमान में सोने का भाव एमसीएक्स पर 78,536 रुपए प्रति 10 ग्राम और घरेलू मार्केट में 78,250 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इस धनतेरस पर जियो फाइनेंस की यह नई योजना सोने की खरीदारी को और भी आसान और सुरक्षित बना रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News