पौडी: जीएसटी के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे पूर्ण रूप से बंद

Friday, Jun 30, 2017 - 05:10 PM (IST)

पौडी:  जीएसटी को लेकर भारत बन्द का असर पौडी में भी देखने को मिला। पौडी व्यापार संघ ने जीएसटी के विरोध में शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूर्ण रूप से बन्द करवाया। आज सुबह से ही व्यापार संघ सडको पर उतर आया और जिसने भी अपनी दुकाने खोली उन्हे जबरन बन्द करवा दिया।

व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत का कहना है कि पहाडी रा’यों के साथ कर सीमा में भेदभाव किया गया है और जिससे छोटे व्यापारियों का नुकसान होगा। उनका मानना है कि मैदानी क्षेत्रों में टैक्स सीमा 20 लाख और पर्वतीय क्षेत्रों में 10 लाख आखिर पहाड़ के व्यापारियों के साथ यह भेदभाव क्यों हम पूरा टैक्स देने को तैयार हैं लेकिन हमारे साथ इस तरह का भेदभाव ना करें।

Advertising