गायों को बचाने में हुई बसों की भिड़ंत, दो की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 11:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजस्थान में बारां जिले में मंगलवार को झालावाड़ रोड ओवरब्रिज पुलिया आमापुरा पर गायों को बचाने के प्रयास में दो बसों की भिड़ंत होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।  पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ की ओर से अनुराधा ट्रेवल्स कंपनी की एक बस बारां आ रही थी। इसी दौरान झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पर गायों को बचाने के प्रयास में चालक ने लाइन बदली इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही बस उससे टकरा गई। टक्कर लगने से आगे जा रही बस पलट गयी।  उन्होंने बताया कि बस पलटने से क्रेन मंगवाई गई और यात्रियों को निकाला गया।

इस घटना में नरेश खंगार और मुकेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दिनेश गौतम (50), सुरेंद्र सिंह (32) नितेश सुमन (21) बाबूलाल सुमन (42) गुड्डी बाई, जगन्नाथी बाई (55) और रविंद्र नागर (34) घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़क से आवारा पशुओं को हटाने के लिए सख्ती के साथ कारर्वाई की जाएगी। इसके लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी और आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएगा। फिलहाल में घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News