बस कंडक्टर ने चलती बस से छात्रों को दिया धक्का, एक की मौत दो घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 04:55 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मृत्यु हो गई और अन्य दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की और बाद हथगाम हुसैनगंज मार्ग को जाम कर दिया। अधिकारियों के पहुंचने के बाद बमुश्किल जाम खुलवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता में बताया की हथगाम हुसैनगंज मार्ग पर स्थित मदर टेरेसा इंटर कॉलेज के छात्र सत्येंद्र (12), भूपेंद्र (10) और साहिल (11) बस से कॉलेज जा रहे थे। बस में सवार होते ही परिचालक ने इन्हें धक्का दे दिया, जिससे बस के टायर के नीचे आने से सत्येंद्र की मौत हो गई। वत आठवीं कक्षा का था। जबकि उसका सहोदर भाई भूपेंद्र और एक अन्य छात्र साहिल बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक सत्येंद्र के पिता निवासी ने बताया की बस का परिचालक ने बस में चढ़ते ही बच्चों को धक्का दे दिया जिससे वह बस के टायर के नीचे आ गया और सत्येंद्र की बस से कुचलकर मृत्यु हो गई जबकि दोनों बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से बस का परिचालक फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिचालक को पकड़ने में जुट गई है।