एयरपोर्ट से उड़ी बर्निंग फ्लाइट, कराई गई एमरजैंसी लैंडिंग

Friday, Feb 10, 2017 - 08:35 AM (IST)

नई दिल्ली: आई.जी.आई. एयरपोर्ट से बेंगलूर के लिए उड़ान भरने वाली गो एयर की फ्लाइट संख्या (गो एयर 557) में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। करीब आधे घंटे तक 193 यात्रियों सहित क्रू मैम्बर्स की जान सांसत में फंसी रही। आग की सूचना दिल्ली पुलिस द्वारा एयरपोर्ट स्टाफ को दी गई, जिसके बाद पायलट की सूझ-बूझ और फायरब्रिगेड की मुस्तैदी के चलते विमान को रनवे पर उतारा गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक गो एयर की फ्लाइट ने बुधवार शाम करीब 7:21 पर बेंगलूर के लिए उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक विमान में लगी आग को छत पर बैठे नवनीत कुमार ने देखा और दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचित किया कि एक विमान जो अभी उड़ा है उसके निचले हिस्से से चिंगारी निकल रही है। इस पर तत्काल ए.टी.सी. ने पायलट से संपर्क किया और विमान को वापस रनवे पर एमरजैंसी लैंडिंग के लिए कहा।

विमान को 7:47 बजे सकुशल रनवे पर उतारा गया। इस मामले में डी.जी.सी.ए. ने बताया कि इंजन के निचले हिस्से में आग लगी थी, जिसे पायलट नहीं देख पाए। उनके मुताबिक अगर आग का पता समय पर नहीं लगता तो हादसा बड़ा हो सकता था। डी.जी.सी.ए. के मुताबिक मामले में संबंधित कंपनी ने करीब 5 लोगों को निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ ए.टी.सी. से भी मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Advertising