बुरहान की बरसी पर पिता ने कहा- मेरे बेटे से आज भी डरती है सरकार

Saturday, Jul 08, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली: आतंकवादी बुरहान वानी की मौत को एक साल पूरा होने पर उसके पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने दक्षिणी कश्मीर में स्थित अपने आवास त्राल में कहा कि मेरा बेटा मर चुका है। मगर राज्य सरकार और पुलिस आज भी उससे भयभीत हैं। उन्होंनेे कहा कि बुरहान की बरसी पर सरकार और पुलिस ने हर जगह लोगों को इकट्ठान होने देने के लिए प्रतिबंध लगाए हैं लेकिन लोग मेरे घर आएंगे और सभी का स्वागत है। मैं उन्हें न नहीं कह सकता।

खून-खराबे का गवाह है कश्मीर
मुजफ्फर वानी ने कहा कि भारतीय कश्मीर में सुरक्षित है लेकिन कश्मीरी ही भारत में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर खून-खराबे का गवाह रहा है, जिसमें मैंने अपने 2 जवान बेटे खोए हैं। हिंसा से हमारे मन में जो आजादी की भावना है वह दबने नहीं वाली। न्याय के लिए लड़ाई चलती रहेगी। हुर्रियत नेता और आतंकवादियों ने बुरहान की पहली बरसी को बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा की है। अमेरिका द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने से एक दिन पहले ही हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन ने घाटी में 8 जुलाई से 13 जुलाई तक बंद की घोषणा की है। 

Advertising