चोरों पर नोटबंदी का असर, IB इंस्पैक्टर के घर से 100-100 के नोट चुराए

Tuesday, Nov 22, 2016 - 10:50 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): सैक्टर-47 में पंजाब आई.बी. इंस्पैक्टर के घर से चोरों ने दिन-दिहाड़े 100-100 नोट के लगभग 5000 रुपए चुरा लिए। चोरी के समय घर के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे। आरोपी घर से करीब 5 हजार की नकदी चुरा कर ले गए। सूचना पाकर सैक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन थाना प्रभारी का कहना था के अभी तक पुलिस को इस बारे में किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

मंगलवार दोपहर को जब घर के सदस्य लौटे तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है और अलमारी से 5 हजार रुपए 100-100 के नोट गायब थे, जबकि घर में रखे सोने के आभूषण, लैपटॉप व अन्य कीमती सामान चोरों ने नहीं चुराया था।

आलाधिकारियों को सूचना देने पर थाना पुलिस पहुंची मौके पर

चोरी की वारदात के बारे में इंस्पैक्टर ने पुलिस विभाग में तैनात अपने जानकार एक आई.पी.एस. अधिकारी को जानकारी दी थी। अधिकारी द्वारा इस बारे में थाना पुलिस को जानकारी देने के बाद पी.सी.आर. और सैक्टर-31 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सैक्टर-31 थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि लिखित में शिकायत न देने के चलते मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Advertising