केजरीवाल का आरोप, IAS अधिकारियों को भड़का रहे PMO और LG

Thursday, Dec 15, 2016 - 10:19 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दिल्ली के आईएएस अधिकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय एवं उपराज्यपाल उनके विरूद्ध बगावत के लिए ‘धमका’ एवं ‘भड़का’ रहे हैं। केजरीवाल ने यह कहते हुए आईएएस अधिकारी एसोसिएशन को निशाने पर लिया कि वह एक ऐसा मंच बन गया है जो बस भ्रष्ट एवं अकुशल (अधिकारियों) का बचाव करता है। एसोसिएशन ने दिल्ली सरकार के राजनीतिक कार्यकारियों के ‘दुव्र्यवहार’ के विरूद्ध हाल ही में एक प्रस्ताव पारित किया था। 

मालूम है कौन ले रहे पैसा?
उन्होंने कहा, ‘उन्हें (आईएएस अधिकारियों को) एसीबी, पुलिस एवं सीबीआई धमकी दे रहे हैं। उन्हें मेरे विरूद्ध बगावत के लिए भड़काया जा रहा है। मुझे मालूम है कि कौन लोग पैसा ले रहे हैं। आईएएस अधिकारियों को बैठक कर दिल्ली सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उपराज्यपाल प्रधानमंत्री कार्यालय की शह पर ऐसा करा रहे हैं।’ 

मोदी सीधे राजनीति नहीं करते
जब केजरीवाल से पूछा गया कि वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय से निर्वाचित सरकार को अधिकार मिल जाने और भ्रष्टाचार निरोधक शाखा उसके क्षेत्राधिकार में आ जाने के बाद उसके वे बात मानेंगे ही। आप प्रमुख ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री पर उपराज्यपाल एवं नौकरशाहों के कंधों पर बंदूक रखकर चलाने का आरोप लगाया कि ‘मोदीजी सीधे राजनीति नहीं करते।’ 

Advertising