बुराड़ी कांड: सभी शवों का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण कराने की तैयारी में पुलिस, खुल सकते हैं अहम राज

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 02:09 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली में बुराड़ी स्थित अपने आवास पर मृत पाए गए चुंडावत परिवार के 11 सदस्यों का मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण करने के लिए सीबीआई से संपर्क किया है। अधिकारियों ने आज बताया कि पुलिस ने सीबीआई के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से मृतकों की मनोस्थिति का विश्लेषण करने के वास्ते एक मनोवैज्ञानिक पैनल गठित करने के लिए संपर्क किया है। 

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी या मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से किसी मरने वाले के चिकित्सा रिकार्डों और परिजनों, दोस्तों, जानने वालों से बात कर मृतक की मनोस्थिति का विश्‍लेषण किया जाता है और मौत से पहले की उनकी मन:स्थिति पर शोध किया जाता है।   
  
PunjabKesari

मृतक परिवार में 11 में से दस सदस्य छत से लगे लोहे एक जाल से लटके मिले थे जबकि परिवार की प्रमुख 77 वर्षीय नारायणा देवी घर के दूसरे कमरे में फर्श पर मृत मिली थी। मृतकों में उनकी बेटी प्रतिभा (57) और दो बेटे भावेश (50) और ललित (45) शामिल थे।   
  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News