सीमांत लोगों के लिए बनाए जाएंगे 19000 हजार निजी बंकर

Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:14 PM (IST)

जम्मू: सीमाओं पर पाकिस्तानी गोलीबारी का लगातार दंश झेल रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। सरकार ने 19000 हजार नये निजी बंकर बनाने को मंजूरी दे दी है और इसी के साथ ही 4700 सामुदायिक बंकर बनाए जाएंगे। पीएमओ राज्यमंत्री डा जतिन्द्र ने इस मुद्दे को कई बार केन्द्र सरकार के साथ उठाया है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया है।


गौरतलब है कि केन्द्रिय गृहमंत्री के जम्मू दौरे के दौरान भी सीमांत लोगों ने बंकरों की मांग की थी। लोगों ने आईबी और एलओसी पर लोगों के घरों के अन्दर बंकर बनाने का मुद्दा उठाया था। डा जतिन्द्र सिंह ने कहा है कि सीमा हो या राज्य के भीतर आतंकवाद और अलगाववाद केन्द्र सरकार निर्णायक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सेना और सुरक्षाबलों को केन्द्र सरकार ने पूरी छूट देकर रखी है।

 

Advertising