खुशियां मात्तम में बदली! चलती बारात में दूल्हे की बग्गी पर चढ़कर चलाई गोलियां, आरोपी हुए फरार

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 07:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के नोएडा में बारात के दौरान हर्ष फायरिंग से एक ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना सेक्टर 49 के अग्गहपुर गांव में हुई। बताया जा रहा है कि बारात के दौरान कुछ लोग फायरिंग कर रहे थे, और उसी समय बच्चे को गोली लग गई। गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने दुल्हे के पिता और मामा को हिरासत में लिया है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बच्चे के परिजनों का कहना है कि वे बारात देख रहे थे, तभी अचानक गोली बच्चे के सिर में लग गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News