ऐसी नजर आएगी मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन, जापानी दूतावास ने शेययर की तस्वीरें

Friday, Dec 18, 2020 - 05:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलती दिख रही है। भारत में स्थित जापानी दूतावास ने हाल ही में बुलेट ट्रेन की आधिकारिक तस्वीरें जारी की हैं। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद मुंबई से अहमदाबाद की दूरी को महज 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। बता दें कि पांच पांच साल पहले भारत सरकार ने 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए मंजूरी दी थी।

शुक्रवार को भारत स्थित जापानी दूतावास ने ट्रेन की तस्वीरें शेयर करत हुए कहा कि इस ट्रेन में बदलाव किए जाएंगे ताकि इसका उपयोग मुंबई अहमदाबाद हाईस्पीड रेल प्रोजेक्ट में रॉलिंग स्टॉक यानी रेलवे में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां और वैगन के तौर पर किया जा सके। यह ट्रेन भारतीय रेल व्यवस्था को और रफ्तार देगी।

गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट ने शुरूआत में तो गुजरात में रफ्तार पकड़ी थी। लेकिन जमीनी परेशानियों के चलते महाराष्ट्र में यह काम धीमा हो गया था। 1.08 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार हो रहा यह प्रोजेक्ट पहले ही विलंब से शुरू हुआ था। वहीं, राजनीतिक मतभेदों को भी प्रोजेक्ट के काम पर असर पड़ सकता है।

Yaspal

Advertising