''बुलेट ट्रेन के बारे में सोचना भी शर्मनाक है''

Tuesday, Dec 15, 2015 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्ली: सत्तारूढ़ भाजपा के सहयोगी दल तेलगुदेशम पार्टी के एक सदस्य ने लोकसभा में आज कहा कि जब देश में करोंड़ों लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हों, एेसे में बुलेट ट्रेन परियोजना के बारे में सोचना भी ‘‘शर्मनाक’’ है। बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रिय योजना है और इस बारे में पिछले सप्ताह ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  

तेदेपा के पी रवीन्द्र बाबू ने वर्ष 2015-16 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों और वर्ष 2012-13 के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांगों और इससे संबंधित विनियोग विधेयकों पर सदन में हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘ देश में 44 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं। एेसे में यह शर्मनाक है कि हम बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाआें के बारे में सोंचे।’’ उन्होंने कहा कि केवल दुनिया को दिखाने के लिए हम इस तरह की योजनाआें के बारे में नहीं सोचें। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय गरीबों की कल्याण योजनाआें को मजबूत करने मेें धन लगाया जाना चाहिए। 
Advertising