मोदी ने दिया सुरक्षाबलों को तोहफा, मिलेगी बुलेट प्रूफ सुरक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2019 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने सुरक्षाबलों की सुरक्षा हेतु नया मास्टर प्लान तैयार किया है। अब दुश्मन की गोली सुरक्षाबलों के सीने छलनी नहीं कर पाएगी। उन्हें सरकार अब बुलेट प्रूफ का तोहफा देने जा रही है। यह कोई ऐसी-वैसी बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं बल्कि अत्याधुनिक जैकेट है। इसका कारण यह है कि आतंकी अब ऐसी गोलियां प्रयोग कर रहे थे जिससे बुलेट प्रूफ जैकेट बेकार साबित हो रही थी पर सरकार ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है। रक्षा मंत्रालय ने बुलेट प्रूफ जैकेट के लिए भारतीय कंपनी एसएमपीपी से 639 करोड़ का अनुबंध किया है। कंपनी से एक लाख जैकेट खरीदीं जाएंगी।
स्टील बुलेट जैसी घातक गोलियों व हथियारों को नाकाम बनाने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अत्याधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदीं जाएंगी। सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अत्याधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। इसकी पहली खेप कश्मीर पहुंच जाएगी और साथ ही जवानों को भी पूरी एहतियात बरतने को कहा गया है।
स्टील बुलेट के बारे में सुरक्षाबलों को सबसे पहले वर्ष 2017 में पता चला था। आतंकियों ने लितपोरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला करने में इसका प्रयोग किया था और यह गोलियां असिस्टेंट कामंडेंट की जिप्सी को भेदने में कामयाब रहीं थीं।