साढ़े दस करोड़ की लागत से बुधवाना से सोढम सडक़ मार्ग का काम शुरू करवाया

Saturday, Jun 06, 2020 - 03:03 PM (IST)

साम्बा : प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत वर्ष 2017 में सैक्शन हुए सुम्ब ब्लॉक के बुधवाना से लेकर सोढम सडक़ मार्ग का काम अखिरकार शुरू हो गया। इस मौके पर इस सडक़ मार्ग का उद्घाटन चेयरमैन ब्लॉक सुम्ब रमेश सिंह ने किया और उनके साथ सरपंच सोढम ऊषा रानी भी मौजूद रही। आजादी के बाद पहली बार इस गांव को विकास की रफ्तार दिखते हुए वर्ष 2017 में पी.एम.जी.एस.वाई. के तहत 11 किलोमीटर सडक़ बनाने के लिए 10 करोड 85 लाख की राशि पास हुई थी, लेकिन किसी कारणवश सडक़ काम शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब इसका काम शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

इस मौके पर चेयरमैन रमेश सिंह ने कहा कि यह प्रयास किया जाएगा कि इस सडक़ का काम जल्द से जल्द पूरा करके गांव में नई राह दिलाई जाए। इस मौके पर पंच जरनैल सिंह, कृष्ण सिंह, सोशल वर्कर कैलाश सिंह आदि मौजूद थे।
 

Monika Jamwal

Advertising