बजट भाषण छोटा रखना चाहती थी लेकिन आखिर में अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया: सीतारमण

Tuesday, Feb 04, 2020 - 11:04 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि वह अपना बजट भाषण छोटा रखना चाहती थी लेकिन आखिर में लंबे बजट भाषण के मामले में वह अपने ही रिकार्ड को तोड़ बैठी। सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में 2020- 21 को बजट भाषण पेश करते हुए 161 मिनट के बजट भाषण का रिकार्ड बनाया। उन्होंने पिछले साल जुलाई के अपने ही बजट भाषण के रिकार्ड को तोड़ा है। 

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए जुलाई 2019 में सीतारमण ने दो घंटे 17 मिनट का भाषण पढ़ा था। सीतारमण ने उद्योग जगत के एक कार्यक्रम में कहा,‘केवल मेरा भाषण ही नहीं जो काफी लंबा था इसके अलावा मेरी तरफ से मंत्रालय के साथ शिकवा शिकायत भी चल रही थी। मैं हर किसी से यही कह रही थी कि इस साल का भाषण छोटा होना चाहिए। लेकिन किसी ने यह साजिश रच डाली कि नहीं आपको इसे ही लंबा भाषण करना होगा।'

shukdev

Advertising