31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट

Wednesday, Jan 15, 2020 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है और 03 अप्रैल तक चलेगा तथा इसमें कुल 31 बैठकें होंगी। राज्यसभा सचिवालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बजट सत्र दो चरणों में होगा। पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।

पहले दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे और उसके आधे घंटे बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा। इसे दोनों सदनों की अलग-अलग बैठकों में पेश किया जायेगा। अगले दिन 01 फरवरी को शनिवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट पेश करने के लिए उस दिन शनिवार होने के बावजूद संसद में कामकाज होगा।

उन्नीस दिन के मध्यावकाश के बाद 02 मार्च को सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा जो 03 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच 10 मार्च को होली और 02 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी रहेगी जबकि होली से एक दिन पहले 09 मार्च को सोमवार के दिन दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी।

 

Yaspal

Advertising