संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक

Wednesday, Jan 16, 2019 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्लीः संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। लोक सभा सचिवालय के अनुसार सोलहवीं लोक सभा का 17 वां सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा। संसदीय कामकाज को देखते हुए सत्र को बढ़ाया भी जा सकता है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 31 जनवरी को 11 बजे दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संसद के केन्द्रीय कक्ष में संबोधित करेंगे। एक फरवरी को मोदी सरकार द्वारा अगले वित्त वर्ष का अंतरिम बजट पेश किये जाने की संभावना है। यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम बजट होगा।

लोक सभा चुनाव के पूर्व संसद का यह अंतिम सत्र होगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किये जायेंगे और सरकार इन्हें पारित करने की हर संभव कोशिश करेगी।

Yaspal

Advertising