प्रश्नपत्र लीक मामले में आरोपी BSSC के अध्यक्ष निलंबित

Friday, Mar 03, 2017 - 07:14 PM (IST)

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कांड मामले में आज राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीएसएससी नियुक्ति घोटाले में शामिल होने के आरोप में कुमार को पिछले महीने झारखंड के हजारीबाग से उनके भाई प्रोफेसर अवधेश कुमार, भाभी मंजू देवी, भतीजा आशीष कुमार तथा सज्जाद अहमद एवं बीएसएससी के आईटी प्रबंधक नीति रंजन प्रताप के साथ गिरफ्तार किया था। फिलहाल कुमार राजधानी पटना के आदर्श कारा बेउर में बंद हैं।

सरकार ने एक ओर जहां इस संबंध में स्थापित नियम के अनुरूपकुमार को निलंबित किया है वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संघ की बिहार इकाई नीतीश सरकार से बीएसएससी प्रश्नपत्र लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग कर रहे हैं। संघ का मानना है कि एसआईटी इस मामले की सही तरीके से जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए तय नियम का पालन भी नहीं किया जा रहा है। संघ का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग के समर्थन में राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिल चुका है। 

Advertising