PM मोदी ने किया BSNL 4G का उद्घाटन, डिजिटल इंडिया को मिलेगी नई गति
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 सितंबर) ऑडिशा में कई विकास परियोजनाओं के साथ BSNL का 4G नेटवर्क लॉन्च किया। इस नई तकनीक से देश के कोने-कोने में लोगों को तेज और विश्वसनीय इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को 98,000 साइट्स पर रोलआउट किया गया है। इसे स्वदेशी टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है और इसे भविष्य में आसानी से 5G में अपग्रेड किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मील का पत्थर है और देश के हर क्षेत्र में विश्वस्तरीय दूरसंचार सेवाएं लाएगा। BSNL ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इस उपलब्धि को साझा करते हुए लिखा कि यह सिर्फ तेज इंटरनेट नहीं है, बल्कि नई आशा, नए अवसर और नया भारत है। बीएसएनएल का स्वदेशी 4G नेटवर्क देश को तकनीकी दृष्टि से और मजबूत बनाएगा।b
It’s more than faster internet — it’s new hope, new opportunities, new Bharat.
BSNL is lighting up the nation with apna 4G network, owned and built in India.#25YearsOfBSNL #BSNL #Swadeshi4G #BSNL4GSaturation #BharatKaApna4G #ConnectingTheUnconnected #DigitalIndia…
— BSNL India (@BSNLCorporate) September 27, 2025
BSNL 4G: आत्मनिर्भर भारत में बड़ी उपलब्धि
बीएसएनएल का 4G स्टैक आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी बल्कि देश की तकनीकी क्षमता में भी मजबूती आएगी। बीएसएनएल अब जल्द ही 5G रोलआउट के जरिए एडवांस टेक्नोलॉजी की मजबूत नींव तैयार करेगा।