BSF जवान तेजबहादुर की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया हड़कंप

Thursday, Mar 23, 2017 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिनों ऐसी खबरें उड़ती है जिसपर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही खबर इन दिनों फेसबुक पर वायरल हो रही है जिसमें बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव को मृत बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ये खबर पूरी तरह से गलत है। 

 

 

बीएसएफ ने किया तेज बहादुर की मौत की खबरों को खारिज
वहीं, बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर जवान तेज बहादुर यादव की मौत की तस्वीरों को पूरे तौर पर खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। बीएसएफ का कहना कि जाहिर है यह तस्वीरें फर्जी प्रोपेगेंडा का हिस्सा हैं। पड़ताल में यह पता चला है कि यह प्रोपेगेंडा सीमापार से संचालित हो रहा है। 




तेजबहादुर की पत्नी का आया बयान
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। वहीं अग्रेजी वेबसाइट के अनुसार जवान तेजबहादुर यादव की पत्नी शर्मिला यादव ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ये तस्वीरें उनके पति की नहीं है।

 

Advertising