BSF Raising Day: PM मोदी ने जवानों को दी बधाई, बोले- पूरी लगन के साथ करते हैं देश की रक्षा

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के स्थापना दिवस पर इस प्रमुख सुरक्षा बल के कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘BSF के स्थापना दिवस पर सभी BSF कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का उत्कृष्ट इतिहास रहा है। मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के दौरान BSF द्वारा किए जाने नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं।''

PunjabKesari

BSF की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकने के लिए की गई थी। BSF केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। बांग्लादेश की आज़ादी में ‘सीमा सुरक्षा बल' की अहम भूमिका अविस्मरणीय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News