BSF जवानों की फिटनेस मुहिम- साथी जवान को कंधे पर बैठा लगाएंगे 200 मीटर की दौड़

Wednesday, Jul 22, 2020 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सीमा सुरक्षा बल (BSF) में फिटनेस को लेकर नई मुहिम शुरू की है। इस नई मुहीम को शुरू करने का मकसद है कि जवान और अफसर हमेशा चुस्त बने रहें। इन दिनों देश जिन चुनौतियों का समाना कर रहा है उसमें BSF की यह नई मुहिम काफी अहम है। BSF डीजी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे IPS एसएस देसवाल ने अब दिल्ली में BSF अधिकारियों और कर्मियों को दौड़ाने का आदेश जारी किया है। नई मुहीम के तहत अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में करीब दो हजार से ज्यादा अधिकारियों और कर्मियों को साढ़े तीन किलोमीटर दौड़ना होगा।

 

इतना ही नहीं 55 साल के जवान को अपने साथी को कंधे पर बैठाकर 200 मीटर की दौड़ लगानी होगी और 6 फुट की दीवार व 9 फुट गहरा गड्ढा भी लांघना पड़ेगा। साथ ही, बंदर रस्सी वाले करतब दिखाने पड़ेंगे। बता दें कि देश एक तरफ जहां कोरोना वायरस से लड़ रहा है और जवान भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ भी काफी तनाव रहा। ऐसे में इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए जवानों का फिट होना भी जरूरी है, इसलिए यह फिटनेस मुहिम चलाई गई है।

Seema Sharma

Advertising