तेज बहादुर के बाद अब इस जवान ने BSF पर लगाए गंभीर आरोप, शेयर की वीडियो

Monday, Oct 16, 2017 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्लीः तेज बहादुर के बाद एक और बीएसएफ जवान ने सेना के बड़े अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है। जवान ने अपना नाम नवरत्न चौधरी बताया है। नवरत्न चौधरी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उसने आरोप लगाया कि बीएसएफ के कई बड़ा अधिकारी जवानों के राशन के पैसों से प्रॉपर्टी का धंधा कर रहे हैं। जवान ने कई बटालियन का उदाहरण देकर अधिकारियों पर ये आरोप लगाए। जवान ने कहा कि कई बार अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जवान ने कहा कि बीएसएफ जवानों के मैस के पैसों का इस्तेमाल बतौर एटीएम करती है। चाहें निरीक्षण हो, ऑडिट तो या फिर किसी अधिकारी का दौरा हो उनकी खातिरदारी के लिए जवानों के मैस से ही पैसे निकाले जाते हैं।

जवानों के राशन के लिए 45-50 लाख रुपए जमा होते हैं। यह सारा पैसा कैश के रूप में जमा होता है लेकिन बड़े अधिकारी इन रुपयों को निकालकर दिल्ली में प्रॉपटी आदि खरीद लेते हैं और आगे प्रॉपटी डीलर बनते हैं। जवान ने वीडियो के साथ शिकायत की कॉपी फेसबुक पर अपलोड भी की है। जवान ने बताया कि उसने इसकी शिकायत भी की। इस पर जांच के आदेश तो दिए गए लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertising