बॉर्डर पर गश्त के दौरान BSF का जवान हुआ लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Sunday, Sep 29, 2019 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के एक जवान के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि उप-निरीक्षक (एसआई) पारितोष मंडल अरनिया सेक्टर में जयकिशन चौकी के निकट नदी के तट से शनिवार शाम करीब छह बजे से लापता हैं।

 

अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया है और पाकिस्तान के अपने समकक्षों को भी इसकी जानकारी दी है। वह बल की 36 वीं बटालियन से थे। ऐसा कहा जा रहा है कि वह बल के दो कांस्टेबलों के साथ गश्त पर निकले थे,इसके बाद वह लापता हो गए।

 

अधिकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एईक नाला इलाके में एसआई की तलाश लगातार जारी है। बता दें कि बीएसएफ पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का जिम्मा है।
 

vasudha

Advertising