बार्डर पर शांति को बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने की फ्लैग मीटिंग

Thursday, Dec 15, 2016 - 12:09 AM (IST)

जम्मू: पिछले महीने हुई भारी गोलाबारी के बाद बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स की बुधवार को फ्लैग मीटिंग हुई और दोनों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शांति और धैर्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के सुचेतगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कमांडेंट कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई।
 

उन्होंने कहा कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने बातचीत के दौरान सीमा पर शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए काम करने की प्रतिबद्धता जताई। पिछले महीने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम उल्लंघन के 190 मामले हुए जिनमें बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। इसमें नौ नागरिक भी मारे गए थे तथा कई व्यक्ति जख्मी हुए थे।

Advertising