LIVE गुंडागर्दी! कार में बिठाकर सिर्फ डेढ़ मिनट में जड़े 20 से ज्यादा थप्पड़, Video सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा Viral

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक निजी विश्वविद्यालय में एक लॉ छात्र के साथ उसके ही सहपाठियों ने बेरहमी से मारपीट की। छात्र को विश्वविद्यालय की पार्किंग में एक कार में जबरन बैठाया गया और दो सहपाठियों ने उसे सिर्फ डेढ़ मिनट में 20 से ज्यादा बार थप्पड़ मारे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे लोगों में भारी गुस्सा है।

क्यों हुई छात्र के साथ मारपीट?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र को बेरहमी से पीटा जा रहा है। मारपीट के दौरान आरोपी छात्र बार-बार उसे धमकी दे रहे थे कि अगर उसने अपना हाथ चेहरे से हटाया तो उसे और भी पीटा जाएगा। हालांकि इस हमले के पीछे की असली वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

वीडियो में आरोपियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "क्या तुम जाह्नवी और सौम्या के चरित्र के बारे में बोलने की हिम्मत करोगे?" पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह हमला लड़कियों के बारे में कोई टिप्पणी करने से जुड़ा है।

सहमा हुआ है पीड़ित छात्र

इस घटना से पीड़ित छात्र सदमे में है और उसने डर के कारण कॉलेज जाना बंद कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता मुकेश कुमार केसरवानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News